नव वर्ष और हमारे संकल्प
*नव वर्ष और हमारे संकल्प*
अब अंग्रेजी नव वर्ष की शुरुआत हो चुकी हैं।क्या आपने भी नव वर्ष में संकल्प लिया हैं, संकल्प ऐसा कि जो आपको आंतरिक खुशी दें परन्तु आप स्वयं खुश रहकर औरों को भी अपनी खुशी में सम्मिलित कर सकें और दूसरों को भी खुशी दे सकें। चूंकि मैं एक प्रतियोगी परीक्षा का उम्मीदवार तथा एक छात्र हुं।एक छात्र के रूप में मैंने सदैव अनुशासन बनाए रखा, माता-पिता तथा शिक्षकों की आज्ञा पालन किया हैं, मैंने आजीवन इन सभी की आज्ञा पालन करने का संकल्प लिया हैं।एक पिता जो दिन रात मेहनत मजदूरी करता हैं,और अपनी संतानों को खुश रखने के लिए, उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वह हर संभव प्रयास करता हैं उनहें कभी कभी तो एक वक्त का भोजन भी नसीब नहीं होता हैं।वह रात दिन मेहनत करते रहते हैं।हम संकल्प लें,कि कभी कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे हमारे माता पिता को दुःख हो।मेरा व्यक्तिगत अनुभव कहता हैं कि कभी किसी के ऊपर स्वयं से ज्यादा भरोसा मत करों, क्योंकि जब कोई आपका भरोसा तोड़ता हैं, तो बहुत ज्यादा दुःख होता हैं, इससे अच्छा हैं कि आप स्वयं भर ही भरोसा करें। क्योंकि अगर स्वयं पर भरोसा करके कोई कार्य किया जाता हैं तो वह अवश्य ही सकारात्मक परिणाम देगा।आप प्रयास करें कि कि खुशी के अलावा अपनी मां (धरती) की भी रक्षा करें,और पर्यावरण की भी। अगर आप किसी और पर भरोसा ना करके अपने स्वयं के ऊपर भरोसा करें और अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करें तो आपको सफलता प्राप्त करने में देर नहीं लगेगी और आप सदैव सकारात्मक विचारों वाले व्यक्ति से दोस्ती करें क्योंकि सकारात्मक व्यक्ति आपको भी सकारात्मक बनाने का प्रयास करेंगा।तो आप भी
Seema Priyadarshini sahay
11-Jan-2022 05:14 PM
बहुत खूबसूरत
Reply
Shivam Ramtekkar
11-Jan-2022 07:13 PM
जी धन्यवाद ma'am🙏🏻
Reply